मंगलवार, 29 सितंबर 2009

गोमती नगर पूजा पंडाल में भरी भीड़ (gomti nagar puja pandla me bhare bhid)






शारदीय नवरात्र की महा अष्टमी शनिवार को दुर्गा पूजा पण्डालों में जन सैलाब उमड़ पड़ा। दर्शन-पूजन के लिए भारी कतार लगी। लोगों को कई घंटे प्रतीक्षा करनी पड़ी। विभिन्न पण्डालों में वितरित किये जा रहे महा प्रसाद को लेने के लिए धक्का-मुक्की देर रात तक होती रही। तमाम वे लोग व्रत भी रहे जो चढ़ती-उतरती नवरात्र रहते है। पूरे नवरात्र पर्यन्त व्रत रहने वाले नवमी के दिन हवन कराने के व्यवस्था में लगे रहे। शक्ति पीठ शीतला चौकिया धाम एवं मैहर मंदिर में भी दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। हालांकि महंगाई का भी असर दिखाई पड़ रहा था। शहर के एक कोने में स्थापित पण्डाल से दूसरे कोने में जाने के लिए लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। कारण कि सुरक्षा व्यवस्था और आवागमन को सुचारु बनाने के उद्देश्य से पुलिस ने रिक्शा तथा वाहनों के प्रचलन पर रोक लगा दी है। एक से बढ़कर एक आकर्षक पूजा पण्डाल सजाए गये है। इनको देखते ही बनता है। मार्ग सजावट ऐसी की गयी है मानो देव लोक से परियों का आगमन होने वाला है और उनके स्वागत में यह भव्य सजावट की गयी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें